Site icon hindi.revoi.in

प्रथम टेस्ट : अक्षर पटेल व कुलदीप यादव बने भारत की बड़ी जीत के सूत्रधार, बांग्लादेश 188 रनों से परास्त

Social Share

चट्टोग्राम, 18 दिसम्बर। प्रथम प्रवेशी जाकिर हसन के शतकीय प्रयास से बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने चौथे दिन काफी साहस दिखाया था, लेकिन 513 रनों के दुरुह लक्ष्य के सामने आखिर वे कब तक टिकते। स्पिनरद्वय अक्षर पटेल (4-77) व कुलदीप यादव (3-73) ने आपस में सात विकेट बांटते हुए पांचवें व अंतिम दिन सिर्फ 68 गेंदों पर मामला निबटा दिया। एक घंटे से भी कम समय में मेजबान दल पिछली शाम के स्कोर में 52 रन जोड़ कर 324 पर सीमित हो गया और टीम इंडिया ने 188 रनों की बड़ी जीत हासिल कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।

अंतिम दिन 68 गेंदों पर 52 रन जोड़कर निबट गई मेजबान टीम

बांग्लादेश ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में रविवार को पूर्वाह्न 6-272 से पारी आगे बढ़ाई तो सिर्फ कप्तान शाकिब अल हसन (84 रन, 108 गेंद, छह छक्के, छह चौके) ही तनिक प्रतिरोध दिखा सके, जो पिछली शाम 40 रन बनाकर खेल रहे थे। मेहमान पेसर मो. सिराज ने बांग्लादेश को दिन के तीसरे ही ओवर में पहला झटका दिया, जब शाकिब अल हसन के साथ 45 रनों की साझेदारी करने वाले मेहदी हसन मिराज (13 रन) पिछली शाम के अपने स्कोर में सिर्फ चार रन जोड़ने के बाद उमेश यादव को कैच थमा बैठे।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव ने मैच में किए 8 शिकार

हसन ने अकेले मोर्चा संभाला और स्कोर 300 के पार पहुंचाया। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप ने लगातार ओवरों में दो झटके देकर मैच में कुल आठ शिकार कर भारत को त्वरित जीत की आहट दे दी। इस क्रम में वामहस्त स्पिनर ने 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर शाकिब अल हसन को बोल्ड मारा तो अगले ओवर में इबादत हुसैन (0) को चलता किया। उधर अक्षर ने, जिन्होंने शनिवार को त्वरित अंतराल पर तीन शिकार कर बांग्लादेश की पराजय के द्वार खोल दिए थे, अगले ओवर में ताइजुल इस्लाम (4) को बोल्ड मारकर मेजबान पारी खत्म कर दी।

स्कोर कार्ड

बांग्लादेश के हाथों एक दिन सीरीज में 1-2 की पराजय झेलने वाली टीम इंडिया अब 22 दिसम्बर से मीरपुर में दूसरा व अंतिम टेस्ट खेलेगी।

Exit mobile version