Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव की दोनों उप मुख्यमंत्रियों को पेशकश – ‘हमसे 100 विधायक लीजिए और जब चाहें, सीएम बन जाएं’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

रामपुर, 2 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने के अवसर की तलाश में थे, लेकिन विफल हो गए।

रामपुर की सभा में तंज – दो डिप्टी सीएम, दोनों ही सीएम बनने के लिए लालायित

अखिलेश यादव ने सपा उम्मीदवार के समर्थन में उपचुनाव से पहले रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राज्य में दो उप मुख्यमंत्री हैं। दोनों ही मुख्यमंत्री बनने का अवसर तलाश रहे हैं।’ अखिलेश ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों को प्रस्ताव दिया और कहा, ‘हम उन्हें एक प्रस्ताव देने आए हैं। हमसे 100 विधायक ले लीजिए, हम आपके साथ हैं, जब चाहें मुख्यमंत्री बन जाएं।’

‘जब सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल मेरे पास आई थी..’

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, ‘जो लोग अन्याय कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सीएम (योगी आदित्यनाथ) की फाइल मेरे पास (मेरे कार्यकाल के दौरान) आई थी। फाइल में कहा गया था कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ काररवाई की जानी चाहिए। लेकिन, हम नफरत और प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त नहीं है। हमने फाइल वापस कर दी। अब हमें इतना सख्त मत करो कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हम वही करेंगे, जो आप हमारे साथ कर रहे हैं।’

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी उपचुनाव लड़ रही हैं। 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक सिंह यादव के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी। वोटों की गिनती 8 दिसम्बर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम की तारीखों के साथ होगी।

Exit mobile version