Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप- सपा ने वोट डकैती के 18000 शपथपत्र दिए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई’

Social Share

लखनऊ, 17 अगस्त। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसमें आमूलचूल परिवर्तजन की बात कही है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग को वोट डकैती के 18000 शपथपत्र दे चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश यादव ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें ग्राफ के जरिए वोट डकैती के शपथपत्र की संख्या दिखाई गई है। वहीं, दूसरी तरफ बताया गया है कि इन शिकायतों पर आयोग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फोटो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा “चिट्ठा लंबा होता जा रहा है, जिनकी करतूतों-कारनामों का। उनका जवाब भी न आया अब तक हमारे हलफनामों का।”

चुनाव आयोग में बदलाव की जरूरत

अखिलेश ने एक अन्य पोस्ट में चुनाव आयोग में बदलाव की जरूरत बताते हुए सभी से अंतरआत्मा की आवाज सुनने की बात कही है। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से सही रास्ते पर चलने का आव्हान किया है। अखिलेश ने लिखा कि चुनाव आयोग को सुधार हीं नहीं, आमूलचूल परिवर्तन की अपरिहार्यता है। आज लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व उनके कंधों पर है। माना उनके ऊपर कई प्रकार के अवांछित दबाव काम कर रहे हैं लेकिन वो ये न समझें कि वो अकेले हैं।

जब चुनाव आयोग सही रास्ते पर चल निकलेगा तो करोड़ों भारतवासियों का साथ उसका रक्षा कवच बन जाएगा। सत्य के मार्ग पर चलनेवालों के साथ जनता और जन विश्वास स्वयं चलने लगता है। चुनाव आयोग का एक सही और साहसिक कदम देश की अनंत पीढ़ियों का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है। सबको अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए।

वोट चोरी के आरोप लगा रहा विपक्ष

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग की मिली भगत से बीजेपी को चुनाव जीतने में मदद मिली। हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का भी फैसला किया है, जिसमें इन आरोपों पर जवाब दिया जा सकता है।

Exit mobile version