Site icon Revoi.in

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर प्रहार – ‘जो अपनी गांव की पहचान नहीं बना सकते, वो किसी को पहचान नहीं दिला सकते’

Social Share

लखनऊ, 10 फरवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा प्रहार किया और कई मुद्दों पर चुन- चुनकर चिकोटी काटी। इस क्रम में उन्होंने यहां तक कह डाला कि जो अपनी गांव की पहचान नहीं बना सकते, वो किसी को पहचान भी नहीं दिला सकते।

‘जब बात खानदान तक पहुंची है तो खानदान बढ़ाने के लिए भी कुछ करना चाहिए’

अखिलेश ने कहा कि जब बात खानदान तक पहुंची है तो खानदान बढ़ाने के लिए भी कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तो बात पहुंच गई, जहां पहुंचनी चाहिए थी। इस दौरान विधानसभा स्पीकर से लेकर विधानसभा में बैठे सीएम योगी सहित सभी विधायकों के चेहरे पर हंसी देखने को मिली।

बजट 7 करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का, उसमें 90% जनता के लिए क्या?

सपा प्रमुख ने बजट को लेकर आगे तंज कसते हुए कहा कि यूपी का बजट चाहे सात करोड़ का हो या आठ लाख करोड़ का हो, सवाल यही रहेगा कि 90 पर्सेंट जनता के लिए उसमें क्या है। विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था में 80 करोड़ जनता पांच किलो राशन पर निर्भर है। विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था, लेकिन पुरानी पेंशन के लिए पांच पैसे भी नहीं।

‘जब प्रभु राम दिल में बसते हों तो नाम लेने की क्या जरूरत

अखिलेश ने राम मंदिर व रामलला के बहाने सीएम योगी और केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘जब प्रभु राम दिल में बसते हों तो नाम लेने की क्या जरूरत है। जब आप और हम नहीं थे, तब भी राम थे। जब हम नहीं रहेंगे, वो तब भी रहेंगे। ऐसा कहना कि आप प्रभु राम को लाए हैं, ये कहकर आप भगवान और धर्म का अपमान कर रहे हैं।’

संबोधन के दौरान शायरी भी सुनाई

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने शायरी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘हुजूर-ए-वाला आज तक खामोश बैठे इसी गम में, महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने।’ उन्होंने कहा, ‘यूपी के लिए पहचान का संकट अगर कोई पैदा कर रहा है तो वो आपकी सरकार कर रही है। आपने कहा था झांसी से दिल्ली को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे बनाएंगे, अब तक क्यूं नहीं बना पाए? मेट्रो क्यों नहीं बना पाए?’

उन्होंने कहा, ‘हम तो भगवान कृष्ण के वंशज में आते हैं। भगवान विष्णु के सब अवतारों को मैं मानता हूं। हम तो पांडव वाले पक्ष के लोग हैं।’ उन्होंने योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, ‘क्या किसान की आय दोगुनी हो गई। क्या एमएसपी मिलने लगा। हमने कई बार पूछा है इस सरकार से कि आखिरकार ये 46 में 56 वाली कहानी क्या है। यूपी में जो वाइस चांसलर अप्वाइंट हुए हैं, 34 में पीडीए कितना है। और फिर ये वाइस चांसलर और किनको अपॉइंट कर रहे हैं।’