अहमदाबाद, 11 मार्च। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छापेमारी की परंपरा कांग्रेस ने शुरू की और अब भाजपा उसी रास्ते पर चल रही है। सीबीआई, ईडी और आईटी सरीखी केंद्रीय जांच एजेंसियां सरकार के इशारे पर काम करती हैं। महात्मा गांधी के देश में बुलडोजर ने अहिंसा का मार्ग अख्तियार कर लिया है।
अखिलेश ने शंकर सिंह वाघेला से की मुलाकात
गुजरात के निजी दौरे पर आज अहमदाबाद आए सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की। अखिलेश यादव ने यहां कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत की और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात भी की। गुजरात में भाजपा की पहली सरकार से बगावत करने वाले शंकर सिंह वाघेला से अखिलेश की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
इसके पहले दिन में अखिलेश यादव ने योगी सरकार के एक फैसले को लेकर भी तंज कसा, जिसके तहत राज्य सरकार ने आलू किसानों को सौगात दी है। अब यूपी सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू की खरीद करेगी। सरकार पहले चरण में फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज और बरेली जैसे जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर आलू की खरीद करने के निर्देश दिए हैं।
भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं:
-आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना
-कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल
-भंडारण के लिए टोकन न मिलना
-कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना
-एमएसपी की माँग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना।अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2023
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं : आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना। कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल। भंडारण के लिए टोकन मिलना, कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना। MSP की मांग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना। अबकी बार आलू बदलेगा सरकार!’