Site icon hindi.revoi.in

साइकिल चलाकर आज ‘पीडीए’ को हवा देंगे अखिलेश यादव, सपाइयों में भी भरेंगे जोश

Social Share

लखनऊ, 30 अक्टूबर। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ में साइकिल चलाकर ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की राजनीति को हवा देंगे। समाजवादी ‘पीडीए’ यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से शुरू होकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक आएगी। सपा इस साइकिल यात्रा के जरिए ‘पीडीए’ और जातीय जनगणना के मुद्दे को उछाल रही है।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अभिषेक यादव पिछले करीब 80 दिनों से देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान पांच हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। यह साइकिल यात्रा सोमवार को लखनऊ आ रही है। इसी यात्रा का स्वागत करने के साथ ही अखिलेश यादव खुद साइकिल चलाएंगे।

अखिलेश सुलतानपुर रोड जहां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे शुरू होता है वहां से साइकिल चलाते हुए कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुर्दही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर हास्पिटल तिराहा, एचसीएल मुख्य गेट, पलासियो माल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमती नदी बंधा मार्ग से राप्ती अपार्टमेंट, डीपीएस स्कूल होते हुए अंत में जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे। सपा यात्रा के दौरान जनता को समाजवादी सरकार में किए गए विकास कार्यों को भी बताएगी।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन से एक दिन पहले 21 नवंबर को यह यात्रा सैफई में खत्म होगी। सैफई में सपा मुखिया अखिलेश यादव फिर यात्रा का स्वागत करेंगे। यात्रा के जरिए सपा करीब दो दर्जन से अधिक लोकसभा क्षेत्रों से गुजर रही है। यह यात्रा लखनऊ से एक नवंबर को उन्नाव, कानपुर, कन्नौज होते हुए मैनपुरी जाएगी। अखिलेश 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सैफई में उनकी याद में एक स्मारक का भी शिलान्यास करेंगे।

Exit mobile version