Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव ने अयोध्या दीपोत्सव का Video पोस्ट कर सरकार पर कसा तंज, कहा – ‘दिव्यता के बीच दरिद्रता’

Social Share

लखनऊ, 12 नवम्बर। राम की नगरी अयोध्या में जहां छोटी दिवाली यानी दिवाली के एक दिन पूर्व 22-23 लाख दीये जलाए जाने का रिकॉर्ड बना तो वहीं इस दीपोत्सव की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है और इस तस्वीर को शेयर किया है सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने। अखिलेश ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है – ‘दिव्यता के बीच दरिद्रता’।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”दिव्यता के बीच दरिद्रता… जहां गरीबी दीयों से तेल ले जाने के लिए मजबूर करे, वहाँ उत्सव का प्रकाश धुंधला हो जाता है। हमारी तो यही कामना है कि एक ऐसा पर्व भी आये, जिसमें सिर्फ घाट नहीं, हर गरीब का घर भी जगमगाए”।

बता दें कि कल अयोध्या में छोटी दीपावली पर सरयू नदी के 51 तटों पर 22 लाख 23 हजार दीपक प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। ड्रोन से गणना के बाद गिनीज बुक की टीम ने इस वैश्विक उपलब्धि की घोषणा की। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इस नए कीर्तिमान की घोषणा करने के साथ इसका प्रमाण पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई बड़े नेता और अधिकारी राम नगरी पहुंचे थे।

Exit mobile version