Site icon hindi.revoi.in

‘बत्ती का सवाल सुनते ही बत्ती गुल’, अखिलेश यादव ने योगी के मंत्री पर कसा तंज

Social Share
लखनऊ, 15 सितंबर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर भाजपा को किसी न किसी मुद्दे को लेकर आड़े हाथों लेते रहते है। जिसके चलते एक बार फिर अखिलेश ने प्रदेश में बिजली की समस्या को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद का वीडियो शेयर कर उन पर तंज कसा है। इस वीडियो में एक शख्स मंत्री से बिजली की समस्या को लेकर सवाल पूछता है तो मंत्री उससे देखते है कि बात कह देते है। इस पर अखिलेश ने कहा कि, ‘बिजली का सवाल सुनते ही बत्ती गुल हो गई।’

अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एक इलाके का दौरा करने पहुंचे है। दौरे के दौरान जब एक व्यक्ति उनसे बिजली की समस्या को लेकर शिकायत करने लगता है और कहता है कि ‘आपके आने से पहले दो मिनट के लिए ही बिजली आई थी…’ इस पर मंत्री एक अधिकारी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं ‘चलो अभी पता करवाते हैं।’ मंत्री ये कहते हुए फिर आगे निकल जाते हैं।

  • बत्ती के प्रश्न पर माननीय की ही बत्ती गुल हो गयी: अखिलेश
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अखिलेश यादव ने कहा कि “पूरे उप्र में बिजली की समस्या इतनी है कि मंत्री जी को देखते ही जनता ने शिकायत का पिटारा खोल दिया। बत्ती के प्रश्न पर माननीय की ही बत्ती गुल हो गयी और वो टालते हुए निकल लिए, इसे कहते हैं ‘पतली गली पकड़ना।’ भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक इसलिए जनता के बीच जाने से डरते हैं, हर मंत्रालय की लगाम एक हाथ में है और उस एक हाथ की लगाम कहीं दूर किसी और के हाथ में… इसी चक्कर में उप्र में सरकार बे-लगाम हो गयी है।”

लखनऊ, 15 सितंबर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर भाजपा को किसी न किसी मुद्दे को लेकर आड़े हाथों लेते रहते है। जिसके चलते एक बार फिर अखिलेश ने प्रदेश में बिजली की समस्या को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद का वीडियो शेयर कर उन पर तंज कसा है। इस वीडियो में एक शख्स मंत्री से बिजली की समस्या को लेकर सवाल पूछता है तो मंत्री उससे देखते है कि बात कह देते है। इस पर अखिलेश ने कहा कि, ‘बिजली का सवाल सुनते ही बत्ती गुल हो गई।’

अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एक इलाके का दौरा करने पहुंचे है। दौरे के दौरान जब एक व्यक्ति उनसे बिजली की समस्या को लेकर शिकायत करने लगता है और कहता है कि ‘आपके आने से पहले दो मिनट के लिए ही बिजली आई थी…’ इस पर मंत्री एक अधिकारी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं ‘चलो अभी पता करवाते हैं।’ मंत्री ये कहते हुए फिर आगे निकल जाते हैं।

  • बत्ती के प्रश्न पर माननीय की ही बत्ती गुल हो गयी: अखिलेश
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अखिलेश यादव ने कहा कि “पूरे उप्र में बिजली की समस्या इतनी है कि मंत्री जी को देखते ही जनता ने शिकायत का पिटारा खोल दिया। बत्ती के प्रश्न पर माननीय की ही बत्ती गुल हो गयी और वो टालते हुए निकल लिए, इसे कहते हैं ‘पतली गली पकड़ना।’ भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक इसलिए जनता के बीच जाने से डरते हैं, हर मंत्रालय की लगाम एक हाथ में है और उस एक हाथ की लगाम कहीं दूर किसी और के हाथ में… इसी चक्कर में उप्र में सरकार बे-लगाम हो गयी है।”
Exit mobile version