Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश ने कानून-व्वयस्था पर उठाए सवाल, कहा – यूपी पुलिस पर प्रदेश की जनता नहीं करती भरोसा

Social Share

लखनऊ, 20 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अगुआई में लखनऊ में चल रही डीजीपी कांफ्रेंस के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए शनिवार को कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री के साथ लखीमपुर काण्ड के आरोपित का परिवार मंच साझा करे तो पुलिस व न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री इन दिनों सभी लखनऊ में डीजीपी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। शानदार सिग्नेचर बिल्डिंग समाजवादी सरकार में बनी थी। वहां स्थापित डायल 100 (अब 112) को बर्बाद कर दिया गया। स्मार्ट पुलिसिंग इन्डेक्स 2021 के अनुसार उत्तर प्रदेश सबसे नीचे की श्रेणी में आता है।

बिहार समग्र पुलिसिंग में सबसे कम स्कोर (5.74) पर था उसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान 5.82 पर है। यूपी को सहायक और मैत्रीपूर्ण पुलिसिंग में 5.59 निष्पक्ष और निष्पक्ष पुलिसिंग में 5.27 और पुलिस जवाबदेही में 5.80 स्कोर किया है। सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लोगों का पुलिस पर सबसे कम भरोसा है।

Exit mobile version