Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव का रामपुर में एलान – सपा सरकार बनने पर आजम खान पर लगे झूठे मुकदमे खत्म होंगे

Social Share

रामपुर, 11 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है। घर से निकलने के बाद अखिलेश यादव ने आजम पर मुकदमों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने उम्मीद जताई कि आजम खान को न्यायालय से इंसाफ मिलेगा और पार्टी की सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ दर्ज झूठे मामले खत्म कर दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में बंद हैं। अखिलेश यादव पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह के साथ आजम खान के घर पहुंचे और उनकी पत्नी तजीन फातिमा और अन्य परिजनों से मुलाकात की।

आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। आजम खान की पत्नी से मुलाकात के बाद घर से बाहर निकले सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हम हमेशा से ही आजम खान के साथ खड़े हैं और समाजवादी पार्टी उनके लिए लड़ाई लड़ रही है।’

अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक भाजपा दिल्ली और लखनऊ की सत्ता से नहीं हट जाती, तब तक संविधान बचाने के लिए उनकी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। आजम खान की पत्नी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि वह सिर्फ न्याय चाहती हैं।

अखिलेश से यह पूछा गया कि समाजवादी पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अखिलेश यादव आजम खान से दूर हैं, तो उन्होंने कहा, ‘ऊपर वाला जानता है, समाजवादी पार्टी जानती है, हर कोई आदरणीय आजम खान साहब के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ रहा है और हम कानूनी लड़ाई में उनके साथ हैं।’

Exit mobile version