Site icon hindi.revoi.in

मुख्तार अंसारी के परिवारीजनों से मिले अखिलेश यादव, सपा प्रमुख ने सच्चाई सामने आने की जताई उम्मीद

Social Share

लखनऊ, 7 अप्रैल। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पहुंचे, जहां पूर्व विधायक स्व. मुख्तार अंसारी के आवास पर जाकर उनके परिवारीजनों से मुलाकात की एवं शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्तार अंसारी की गत 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं इस दुख की घड़ी में (मुख्तार अंसारी के) परिवार के सभी सदस्यों से मिला…जो घटना हुई, वो सबके लिए चौंकाने वाली थी…हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है…लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं…आखिरकार सरकार क्या चाहती है?’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो व्यक्ति इतने वर्षों जेल में रहा हो, उसके बाद भी जनता जिता रही हो, इसका मतलब उस व्यक्ति ने जनता के बीच में रहकर उसका दु:ख दर्द बांटा है। मुख्तार अंसारी ने खुद कहा कि उन्हें जहर दिया जा रहा है और वही बात सामने आई। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा।’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से इंस्टीट्यूशंस पर भरोसा कम हुआ है। मुख्तार अंसारी के दादा नाना का योगदान क्या देश की आजादी में नहीं रहा? क्या प्रशासन और सरकार भेदभाव नहीं कर रही? क्या हम आप ये स्वीकार कर लेंगे कि नेचुरल डेथ थी?’

Exit mobile version