Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की बड़ी पेशकश – भाजपा से 100 विधायक लाएं और सीएम बन जाएं

Social Share

लखनऊ, 7 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायकों के साथ सपा में शामिल होने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की है। अखिलेश यादव की इस पेशकश पर बाराबंकी में जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष किया कि जिस तरह पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है, उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं।

केशव का जवाब – बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे अखिलेश

केशव मौर्य ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है और उनके 100 विधायक खुद ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को तैयार हैं। लेकिन हमें उन्हें तोड़ने की आवश्यकता नहीं क्योंकि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में अच्छे से चल रही है।’

मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक नहीं हैं, वह भाजपा और पिछड़ों के विरोधी हैं और ऐसी बयानबाजी करके सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान भी मुझसे बेहद निंदनीय भाषा में बात की थी। जिस तरह वह बोले थे, वैसी भाषा किसी नेता की नहीं होती है।’

अखिलेश नहीं चाहते कि पिछड़े वर्ग का कोई नेता आगे बढ़े और बड़ा बने

उन्होंने आरोप लगाया, ‘अखिलेश नहीं चाहते कि पिछड़े वर्ग का कोई नेता आगे बढ़े और बड़ा बने। वह केवल फूट डालो और राज करो के सिद्धांत पर काम करना चाहते हैं।’ मौर्य ने दावा किया कि अखिलेश यादव की सत्ता में आने की यह मंशा अगले 25 वर्षों तक पूरी नहीं होने वाली।

चौधरी भूपेंद्र सिंह बोले – अखिलेश यादव अपने गठबंधन और परिवार की चिंता करें

इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अखिलेश की पेशकश पर पलटवार करते हुए कहा था, ‘मौर्य किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं। अखिलेश यादव अपने गठबंधन और परिवार की चिंता करें, क्योंकि उनके (सपा गठबंधन के) विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।’

गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि अगर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में हाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर सपा में शामिल हो जाएं तो वह (सपा अध्यक्ष) उन्हें (मौर्य को) मुख्यमंत्री बना देंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने अखिलेश के इस बयान का तल्ख जवाब देते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘केशव जी संगठन के, पार्टी के प्रमाणित एवं भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह सदैव हमारे साथ रहेंगे, (वह) किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं। वह अखिलेश यादव को चलाएंगे, अखिलेश यादव उन्हें क्या चला पाएंगे।’ भूपेंद्र सिंह ने दावा किया, ‘अखिलेश यादव अपने गठबंधन, अपने परिवार की, अपनी पार्टी और अपने विधायकों की भी चिंता कर लें क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में हैं।’

गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश की पिछड़ी जातियों के बड़े नेता माने जाते हैं और योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली पिछली सरकार की तरह मौजूदा सरकार में भी उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। प्रदेश में भाजपा गठबंधन के पास 403 में से 273 विधायक हैं, जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन के कुल 125 सदस्य हैं।

Exit mobile version