Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव ने अब यूपी पुलिस की चाय से भी की तौबा, बोले – आप की चाय नहीं पियूंगा, जहर दे दिया तो…

Social Share

लखनऊ, 8 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी में रविवार को एक तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) मीडिया सेल के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में पुलिस मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। लेकिन अब तो उन्हें यूपी पुलिस की चाय भी पसंद नहीं आ रही।

हम अपनी चाय लाएंगे, कप आपका ले लेंगे

दरअसल, जब पुलिस मुख्यालय में अखिलेश यादव को वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से चाय ऑफर की गई तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय की चाय पीने से साफ इनकार कर दिया। अखिलेश ने कहा, ‘मैं यहां की चाय नहीं पियूंगा, जहर दे दिया तो, मुझे आप पर भरोसा नहीं।’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम यहां की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे। हम नहीं पी सकते, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं। हम बाहर से मंगा लेंगे।’

सपा के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में आज लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने सपा के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मनीष के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तीन मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस की इस काररवाई का विरोध करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं।

Exit mobile version