Site icon hindi.revoi.in

कन्नौज हादसे पर भड़के अखिलेश यादव, वीडियो साझा कर बीजेपी सरकार पर बोला हमला, जानें क्या कहा…

Social Share

लखनऊ, 12 जनवरी। यूपी के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत अचानक गिर गई। इस हादसे में 23 मजदूर घायल हुए हैं और सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं, उन्होंने इस हादसे का एक वीडियो भी शेयर किया है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर कन्नौज हादसे का वीडियो शेयर कर कहा-“कन्नौज के रेलवे विभाग का हादसा भाजपा के महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिये जाएंगे, और ठेकेदार भी किसी और को ठेके पर देकर, अपना लाभ काम किये बिना कमाकर निकल जाएगा तो आधे से भी कम बचे पैसों में ऐसे ही थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य होंगे, जिनमें न तो क्वॉलिटी होगी, न ही सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा मतलब गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा होगी, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होंगे। हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस हादसे का जिम्मेदार अपने को मानते हुए, घायल के परिवारों को तत्काल मुआवजा का ऐलान करे।”

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कानपुर किया रेफर

कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कानपुर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में 14 लोग भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। सामने आया है कि 23 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

मौके पर मौजूद एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और रेलवे की स्पेशल टीम

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलवे की स्पेशल टीम मौके पर है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो मजदूर कार्य कर रहे थे, उनके माध्यम से पता चला है कि जो लोग छत पर थे वो सभी सुरक्षित हैं। शटरिंग में एक दो लोग हो सकते हैं, उसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। हालांकि, ऐसी कोई संभावना नहीं है कि मलबे के नीचे कोई और हो, लेकिन हम लोग 100 प्रतिशत मलबा हटाएंगे।

Exit mobile version