Site icon hindi.revoi.in

कानपुर हादसे पर अखिलेश यादव ने जताया दु:ख, मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजे की मांग

Social Share

लखनऊ, 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत और 20 से अधिक के घायल हो जाने पर गहरा दु:ख जताया है। इसके साथ ही उन्‍होंने सरकार से मृतकों के परिवारीजनों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

अखिलेश ने कहा कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुईं मौतें अत्‍यंत दु:खद हैं। सरकार को हर मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा देना चाहिए। इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्‍यवस्‍था भी की जानी चाहिए। सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि यूपी में ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवहन लगातार चालू है और परिवहन विभाग बेखबर है। इसकी वजह से मासूमों की जान जा रही हैं।

मृतकों के परिजनों को अब तक चार लाख की मदद का एलान

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और सीएम योगी ने मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया। वहीं, सीएम के निर्देश पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री अजीत पाल के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण भी मौके पर पहुंचीं। सचान ने कहा, मृतकों के परिजनों को आवास दिलाया जाएगा और भूमिहीन परिजनों को ग्राम समाज की ओर से जमीन दिलाई जाएगी। घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

ऐसे हुआ था हादसा 

ज्ञातव्य है कि कानपुर में शनिवार की देर शाम साढ़-घाटमपुर मार्ग पर रात को ट्रैक्टर ट्रॉली खड्ड में पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई। चार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में नौ बच्चे, 12 महिलाएं और पांच किशोर हैं।

Exit mobile version