Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का किया बचाव, बोले – डॉक्टर के रेप व हत्या मामले में राजनीति कर रही भाजपा

Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के रेव व हत्या से उपजे बवाल को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह कहते हुए समर्थन किया है कि भाजा इस मामले में राजनीति कर रही है।

‘वह खुद एक महिला हैं और एक महिला का दर्द समझती हैं

अखिलेश यादव ने शनिवा को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का बचाव करते हुए कहा, ‘वह खुद एक महिला हैं, वह एक महिला का दर्द समझती हैं।’ उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही है, जो उसे नहीं करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर इस घटना को लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है।’ वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास दलित महिला के आत्मदाह का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर योगी सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में नए सिरे से चयन सूची तैयार करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में सपा प्रमुख ने कहा कि पीड़ित युवाओं को अब न्याय मिलेगा और सरकार द्वारा किए गए ‘भेदभाव’ को ठीक किया जाएगा।

अखिलेश ने कहा, ‘इतना बड़ा आंदोलन पहले कभी नहीं देखा गया था, चाहे वह कोई त्योहार हो या कोई सामान्य दिन, पीड़ित युवा लगातार आंदोलन करते रहे। वे अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल बनाकर लोगों से मिले और अब उन्हें न्याय मिला है।’

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने जून, 2020 और जनवरी, 2022 में जारी चयन सूचियों को रद कर दिया, जिसमें आरक्षित वर्ग के 6,800 अभ्यर्थी शामिल थे। पीठ ने नए सिरे से अभ्यर्थियों की चयन सूची तैयार करने का आदेश दिया है।

Exit mobile version