Site icon hindi.revoi.in

म‍िर्जापुर लूटकांड पर अखि‍लेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, बोले- यूपी में कुछ भी सुरक्षि‍त नहीं

Social Share

लखनऊ, 13 सितंबर। यूपी के म‍िर्जापुर में दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट और गार्ड की हत्‍या को लेकर स‍ियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार को घेरा है। अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर ल‍िखा, ”मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए।”

सपा मुखि‍या ने आगे ल‍िखा क‍ि उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है। बता दें कि गंगलवार को म‍िर्जापुर में एलआईसी के इमरती रोड विंध्याचल शाखा से रुपये लेकर बैंक में जमा करने आ रही कैश वाहन के कर्मचारियों पर बाइक सवार बदमाशों ने डंकीनगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 35 लाख रुपये लूट ल‍िए। दिनदहाड़े बीच बाजार में हुई लूटकांड की घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई।

पांच गोली लगने से चील्ह बाजार के रहने वाले गार्ड जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नगर के बिसुंदरपुर के रहने वाले कैशियर रजनीश मौर्या, पड़री के रहने वाले अखिलेश सिंह, गोली लगने से घायल हो गए। इस मामले में एसपी अभिनंदन ने बताया क‍ि एक्सिस बैंक के सामने दोपहर एक बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कैश वाहन के कर्मचारियों को गोली मारकर लूटपाट की है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Exit mobile version