Site icon hindi.revoi.in

विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक से पहले अखिलेश यादव का दावा – ’80 सीटों वाले यूपी की रहेगी सबसे बड़ी भूमिका’

Social Share

सैफई (इटावा), 31 अगस्त। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की आज से आहूद तीसरी बैठक से पहले दावा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका रहेगी।

‘जो लोग 2014 में आए थे, वो 2024 में चले जाएंगे

रक्षाबंधन के अवसर पर इटावा के सैफई में माताओं-बहनों से राखी बंधवाने पहुंचे सपा अध्यक्ष भाजपा पर भी जोरदार हमला करते हुए कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि इंडिया गठबंधन की बैठकें लगातार हो रही हैं। पूरे देश की जनता को भरोसा है कि इस बार भाजपा देश से बाहर हो जाएगी। जो लोग 2014 में आए थे, वो 2024 में चले जाएंगे।’

सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश है, जहां पर 80 लोकसभा सीटे हैं। जिन्होंने जनता को धोखा दिया है, जनता उनको 24 में बाहर करेगी। जो 14 में आये थे, 24 में चले जायेंगे। उनकी सरकर ने धोखा दिया है। आज उन्हें रक्षाबंधन पर उन्हें याद आई है, 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए हैं और भी महंगाई और चीजों पर रेट कम हो जाते तो जनता को और राहत मिलती।’

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भी पलटवार

अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि वो उस पद के लायक नहीं थे, जिस पद पर वो बैठे हैं और पद पर बैठ गए है तो उसका सम्मान करेंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करें वो अपना विभाग छोड़कर हर एक बीमारी देख रहे है। उन्होंने अपने विभाग को ही बीमार कर दिया है। अगर कोई विभाग को सही करना चाहे तो अगले 10 साल तक सही नहीं कर पाएगा क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर लूट भ्रष्टाचार बेईमानी हुई है। अस्पताल में किसी गरीब को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इतने सालों में उन्होंने अगर एक भी अस्पताल बनाया हो तो बता दें..।

Exit mobile version