Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव ने शेयर बाजार में गिरावट के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या कहा..

Social Share

लखनऊ, 27 फरवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत के शेयर बाजारों में हाल में आई गिरावट के लिए विदेशी निवेशकों द्वारा पैसा निकालने को जिम्मेदार ठहराया और तर्क दिया कि यह भाजपा नीत सरकार के तहत देश की अर्थव्यवस्था में विश्वास की कमी को दर्शाता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यादव ने कहा, ‘‘देश के शेयर बाजार के लगातार गिरने का कारण यदि विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से पैसा निकालना है, तो ये दर्शाता है कि विदेशी निवेशकों का भारत की वर्तमान अर्थव्यवस्था से भरोसा उठ गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निवेश को आकर्षित करने के नाम पर करोड़ों रुपये ख़र्च किया जाना निरर्थक अपव्यय है। इसका एक अर्थ ये भी निकलता है कि स्थानीय उद्योग, उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।’’

सपा नेता ने कहा, ‘‘जनता के हाथों में पैसों की बेहद कमी है, जिसके कारण आंतरिक मांग लगातार घट रही है और कंपनियों का मुनाफा भी। कंपनियों के मुनाफ़े में से भाजपा सरकार की चंदा वसूली भी भारतीय बाजार को हतोत्साहित कर रही है, जिसका नकारात्मक असर शेयर बाज़ार पर पड़ रहा है।’’ उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।’’

Exit mobile version