Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव ने भाजपा से पूछा- हजारों करोड़ रुपये खर्च करके जो टेंट सिटी बनी थी, उसमें कुल कितने लोग रुके

Social Share

लखनऊ, 22 फरवरी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं ने दम तोड़ दिया है। भाजपा सरकार में अस्पतालों की दुर्दशा देखने का किसी को भी समय नहीं है। सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 डेलीगेट्स के स्वागत में सजाए गए गमलों की चोरी का पता लगाने में ही व्यस्त हो गई है। योगी की ”बुलडोजर नीति” पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली और मीडिया को डराने वाली सरकार के राज में कोई निवेशक निवेश करने के लिए नहीं आएगा।

अखिलेश ने विधानसभा की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकार के दावों पर कहा, ‘निवेशक सम्मेलन में निवेशक आए और घूमकर चले गए।’ सरकार यह नहीं बताएगी कि निवेशकों के ठहरने के लिए जो हजारों करोड़ रुपये खर्च करके टेंट सिटी बनी थी, उसमें कुल कितने लोग रुके थे।

कैंसर की वजह से विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन हो गया किंतु भाजपा सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट नहीं बनाएगी। उत्तम स्वास्थ्य सेवा का दंभ भरने वाले सरकार के राज में गाजियाबाद के संयुक्त अस्पताल में पांच दिन से डाक्टर मोमबत्ती की रोशनी में मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

अयोध्या में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक गंभीर मरीज को आक्सीजन का खाली सिलेंडर लगा दिया गया। मरीजों की जान के साथ यह खिलवाड़ भाजपा सरकार में आम बात हो गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार के लोग हैं, खुद अपना मंदिर बनाना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस मंदिर की बात कर रहे हैं।

बजट पर सपा अध्यक्ष ने कहा अब तक इस सरकार के छह बजट आ चुके हैं। क्या मिला किसी को? छह बजट में किसी को कुछ नहीं मिला। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ने का मतलब हर चीज महंगी हो जाएगी।

अखिलेश ने कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत के मामले में ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात अग्निकांड के पीड़ित को अर्द्धनग्न करके प्रताड़ित करने का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सरकार अब अपनी सफाई में क्या कहेगी। जनता पूछ रही है, अधिकारियों के ऊपर बुलडोजर कब चलेगा ? भाजपा उत्पीड़न का पर्यायवाची बन गई है।

Exit mobile version