लखनऊ, 8 मार्च। उत्तर प्रदेश में एक दिन पहले ही संपन्न विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे बड़ी चुनौती देने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वाराणसी में मतगणना केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को ले जाया जा रहा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने देर शाम मीडिया से बातचीत में सरकार पर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वाराणसी में हमने एक ट्रक को रोका और दो ट्रक भाग गए। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं थी, तो ईवीएम वाले दो ट्रक कैसे भाग गए? आप उम्मीदवारों की सहमति के बिना कहीं से भी कोई ईवीएम नहीं ले जा सकते।’
आज से,अभी से हर युवा, हर मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा के लिए मतगणना केंद्र की क़िलेबंदी कर दे और ढोल-मंजीरा लेकर आज़ादी के अफ़साने गाए। किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे व दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है।
राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं। pic.twitter.com/HoRz56H36c
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2022
अखिलेश ने कहा, ‘हमें जानकारी मिल रही थी कि मुख्यमंत्री के एक प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जहां भी बीजेपी हार रही है, वहां मतगणना धीमी होनी चाहिए, अब जब ईवीएम पकड़ी गई हैं, तो अधिकारी कई बहाने बनाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 5,000 से कम मतों के अंतर से 47 सीटों पर जीत हासिल की थी।’
अखिलेश के आरोपों का वाराणसी के डीएम ने किया खंडन
हालांकि, वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सपा प्रमुख के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा था और वे मतदान में इस्तेमाल नहीं की गई थीं।
कुछ राजनीतिक दलों पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कौशल राज शर्मा ने कहा कि चुनावों में इस्तेमाल की गई सभी ईवीएम सीआरपीएफ के कब्जे वाले स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई हैं और सीसीटीवी निगरानी में हैं, जिसे सभी राजनीतिक दल के लोग देख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल से ही लगे खाद्य गोदाम में बने एक अलग गोदाम से ईवीएम यूपी कॉलेज ले जायी जा रही थी। गणना कार्य में लगे कर्मचारियों का बुधवार को दूसरा प्रशिक्षण है और इन मशीनों का प्रयोग हमेशा व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए किया जाता है।’
वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है।
मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें।
युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2022
उधर अखिलेश यादव ने एक ट्वीट भी किया, ‘वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने का समाचार उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बनें!’