Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव का आरोप – बंगाल में भाजपा करा रही हिंसा, ममता को अपना समर्थन देगी सपा

Social Share

लखनऊ, 15 अप्रैल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ उभरी हिंसा के बाद सियासत तेज हो गई है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरदोई में एक समारोह के दौरान बंगाल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाए थे और दंगाइयों पर सख्त टिप्पणी करते हुए यहां तक कह दिया कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।

वहीं अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम ममता बनर्जी के साथ हैं। बंगाल में जो ये दंगा या हिंसा हो रही है, वो भाजपा करा रही है। समाजवादी पार्टी अपना समर्थन ममता को देगी।’

अखिलेश ने कई मुद्दों पर यूपी सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने इसके अलावा कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर बदहाल स्थिति में है। अस्पताल में आग लग रही है। यदि झांसी की घटना से सबक लिया होता तो शायद ये कल की घटना (लखनऊ के अस्पताल में आग) न होती। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, ‘कहीं भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए तो आग नहीं लगी है क्योंकि हमें जानकारी मिली है की पिछले सात-आठ सालों से सस्ते और घटिया सामान लगाया जा रहा है।’

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी तंज कसा

पूर्व सीएम अखिलेश ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि प्रयागराज में युवक को जिंदा जला दिया गया। यह कोई मामूली घटना नहीं है। उन्होंने अतीक अहमद की हत्या में आरोपितों को लेकर कहा कि उनका बैक ग्राउंड देखिए गरीब परिवार के हैं। उनके हाथ में इतनी महंगी पिस्टल कहा से आई, सरकार बता नहीं पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर भगवान हैं, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

Exit mobile version