Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश यादव ने लगाया आरोप – आरक्षण के खिलाफ राजनीति कर रही भाजपा

Social Share

लखनऊ, 7 जनवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ राजनीति कर रही है। देश-प्रदेश के विश्व विद्यालयों में आरक्षण का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा हैं।

सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘देश-प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान, सम्मान और स्थान मिलेगा। कहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ ये भाजपा की पिछले दरवाज़े की राजनीति तो नहीं।’

इसके पहले अखिलेश यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर समित को लेकर भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने शिक्षण संस्थानों का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ‘देश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने का विचार तभी स्वागत योग्य है, जब उससे पहले, सालों से जो भारतीय शैक्षिक संस्थान विश्वस्तर पर प्रसिद्ध हैं, उनकी दशा सुधारी जाए व फीस कम की जाए। सराहनीय तो ये होगा कि भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों के कैंपस विदेशों में खोलने का प्रयास हो।’

गौरतलब है अखिलेश यादव इन दिनों निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वे लगातार अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। जगह-जगह जाकर जनसभाएं भी कर रहे हैं।

Exit mobile version