Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश ने GST काउंसिल की बैठक पर कसा तंज, कहा – भाजपा ने GST को सांप-सीढ़ी का खेल बनाया

Social Share

लखनऊ, 22 दिसम्बर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में हुई GST काउंस‍िल की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमैर में हुई। इस दौरान जीएसटी को लेकर कई फैसले लिए गए। वहीं जीएसटी काउंस‍िल की 55वीं बैठक को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा -“भाजपा ने GST को सांप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है। कभी किसी आइटम पर अचानक जीएसटी बढ़ा देते हैं, कभी अपने चंदादायी समर्थकों के मुनाफे के लिए घटा देते हैं। इससे ईमानदार व्यापारियों-अधिकारियों में भी असमंजस पैदा होता है, जिसका लाभ भ्रष्टाचारी उठाते हैं।”

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगे लिखा -“कारोबारी तो यहां तक कहते सुने गए हैं कि भाजपावाले जीएसटी की दरों में बार-बार बदलाव करके अनिश्चितता का वातावरण बनाए रखना चाहते हैं, जिससे उन्हें छोटे व्यापारियों, दुकानदारों से वसूली का मौका मिलता रहे। इसीलिए व्यापारी जब तक जीएसटी की एक बात समझते हैं, तब तक सरकार नियम बदल देती है।

क्या बोली कांग्रेस

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि GST- गब्बर सिंह टैक्स का एक और वार, पॉपकॉर्न पर अब 18% GST देना होगा। पुरानी कार बेचने पर 18% GST लगेगा, अब संसद के अगले सत्र में सुनाई देगा – ‘मैं पॉपकॉर्न वॉपकॉर्न नहीं खाती, मैं तो चमचमाती सरकारी गाड़ी से चलती हूं, मुझे पुरानी गाड़ी से क्या ?’ वैसे निर्मला जी, एक सुझाव है, यह सैलरी वैलरी का क्या ढोंग करना, पूरी तो रख ही लेती हैं आप, आगे से बस पॉकेट मनी दे दिया कीजिए – खैर बचता तो वो भी नहीं है!

Exit mobile version