Site icon hindi.revoi.in

लखीमपुर हिंसा पर बोले अखिलेश, ‘जीप के टायरों’ से रौंदा जा रहा है देश का कानून!

Social Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले रविवार को हुए लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा है। मौजूदा सरकार लगातार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल गाड़ी से कानून को रौंदना चाहती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन तय है। क्योंकि यूपी सरकार किसानों के हत्या के आरोपी आशीष मिश्रा को समन नहीं गुलदस्ता भेज रही है। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। वहीं सरकार न्याय में अब भेदभाव कर रही है। उन्होंने घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यूपी में बीजेपी का सफाया 2022 के विधानसभा चुनाव में हो जाएगा।

आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के समर्थक भी लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच के दफ्तर तक पहुंच गए हैं, जहां आशीष मिश्रा से पूछताछ चल रही है। शुक्रवार को आशीष मिश्रा पुलिस के नोटिस के बावजूद पेश नहीं हुए थे। उन्होंने अपनी खराब तबीयत का हवाला दिया था। जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के जगजीत सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआऱ में कहा गया है कि हिंसा प्री प्लांड थी। इसके लिए मंत्री और उनके बेटे ने साजिश रची।

Exit mobile version