Site icon hindi.revoi.in

जनक्रांति रैली में बरसे अखिलेश – बाबा मुख्यमंत्री कोई खुशहाली नहीं ला सकते, अबकी जनता इन्हें बदल देगी

Social Share

लखनऊ, 25 नवंबर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सत्ताररूढ़ भाजपा सरकार और मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तगड़े प्रहार करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कोई खुशहाली नहीं ला सकते और आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें बदल देगी।

अखिलेश यादव ने जनवादी पार्टी की ओर से यहां इको गार्डन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री अब तक अपने शिलान्यास किए कामों का उद्घाटन नहीं कर पाए। उन्होंने आमजन से पूछा, ‘किसी बड़े काम का उद्घाटन किया हो तो बताओ? जबसे बाबा मुख्यमंत्री आए उत्तर प्रदेश को पीछे कर दिया।’

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला करते हुए कहा, ‘जबसे बाबा मुख्यमंत्री आए, उत्तर प्रदेश को पीछे कर दिया…ये हारने वाले लोग हैं, जो-जो वादा किया, नहीं पूरा कर पाए, आपके यहां कोई बड़ा काम किया हो तो बताओ…इस सरकार ने सिर्फ नाम बदले हैं, रंग बदले हैं। मगर इस बार जनता ने ठान लिया है कि नाम बदलने वालों को ही बदल देंगे। जो नया मुख्यमंत्री होगा यूपी का, उसका भी नाम बदला हुआ होगा।’

फसल कोई पूछ नहीं रहा, कैसे खुशहाल होगा किसान?

सपा मुखिया ने कहा कि अखबारों और होर्डिंगों में बड़े-बड़े विज्ञापन छपते हैं ‘दमदार सरकार…’ सरकार बताए कि कौन सा दमदार काम हो रहा है? बताइए, किसी को धान की कीमत मिली? किसान भाई बताएं, कहां धान की कीमत मिल रही है? क्या खाद मिली? डीएवी मिली?…बीज महंगा हो गया, डीजल महंगा हो गया…फसल कोई पूछ नहीं रहा, तो कहां से खुशहाल होगा किसान?

बिजली बिल में बड़ी राहत देने का इशारा किया

अखिलेश ने कहा, ‘किसानों का गन्ने का बकाया है अभी तक…गन्ने का बकाया नहीं दे पा रही है सरकार…बिजली का बिल भी करंट दे रहा है, बिजली का बिल कौन कम करेगा? भरोसा दिलाते हैं कि उम्मीद से ज्यादा राहत देने का काम हम समाजवादी लोग करेंगे।’

समाजवादी पार्टी ने जोड़े छोटे दल

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी छोटे-छोटे दलों को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव आ गया है, सब पार्टियां निकल पड़ी हैं प्रचार के लिए…हम ओम प्रकाश राजभर को साथ ले आए, महान दल को ले आए, कृष्णा पटेल को ले आए, आप लोग (जनक्रांति पार्टी) हमारे साथ हैं…इतना रंग-बिरंगा गुलदस्त कहां मिलेगा? ये एक रंग वाले लोग कोई खुशहाली नहीं ला सकते।’

Exit mobile version