Site icon hindi.revoi.in

यूपी विधानसभा के फोटो सेशन में नहीं थे दोनों डिप्टी सीएम, अखिलेश ने कसा तंज, कहा- क्या वो लोग आए नहीं या….

Social Share

लखनऊ, 5 मार्च। यूपी विधानसभा के बजट सत्र समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा स्पीकर सतीश महाना के साथ सभी विधायकों ने फोटो खिंचवाई। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम नदारद रहे। इस पर सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जोरदार निशाना साधा है।

अखिलेश ने कहा, ‘दोनों डिप्टी के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी मांग है कि सरकार की तरफ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गए? क्या उप मुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?’

बता दें कि विधानसभा में शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश 690242.43 करोड़ रुपये के आम बजट को विधानमंडल के दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। इसके साथ ही विधानमंडल की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों के साथ विधानसभा के मुख्य द्वार पर समूह फोटो भी करवाया। इस दौरान स्पीकर सतीश महाना के दाएं और बाएं अखिलेश और सीएम योगी बैठे।

11 दिन चला बजट सत्र, सिर्फ 36 मिनट स्थगित रही कार्यवाही

20 फरवरी को शुरू विधानसभा की कार्यवाही कुल 11 दिन चली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि 18वीं विधानसभा का यह चौथा सत्र था। इसमें कुल 83.38 घंटे सदन की कार्यवाही चली, जिसमें सिर्फ 36 मिनट तक सदन की कार्यवाही स्थगित रही।

Exit mobile version