Site icon Revoi.in

झारखंड रेल हादसे पर अखि‍लेश का भाजपा पर हमला – ‘पेपर लीक के बाद अब ट्रेन दुर्घटना का भी र‍िकॉर्ड बनने जा रहा’

Social Share

नई दिल्ली, 30 जुलाई। झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर न‍िशाना साधा है। अखि‍लेश यादव ने कहा, “लगता ये है कि सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती है अभी कुछ दिन पहले पेपर लीक रिकॉर्ड चल रहा था लगता है उसी तरह ट्रेन दुर्घटना का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है।”

अखिलेश ने कहा, ”इतना बड़ा बजट है, फिर भी दुर्घटना क्यों हो रही हैं? लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं… आज की घटना में जिन लोगों की जान गई उनके लिए सरकार कुछ करें और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उस के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करें।”

वायनाड में हुए भूस्खलन की घटना पर बोले अखि‍लेश

वायनाड में हुए भूस्खलन पर सपा प्रमुख ने कहा, “आज वहां अगर भूस्खलन हुआ है तो कुछ दिन पहले उत्तराखंड में भूस्खलन बड़े पैमाने पर हुए थे और लगातार होते रहे हैं… सरकार इस तरह की घटना के लिए क्या कर रही है उनको जवाब देना चाहिए।”

बता दें, चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल (12810) मालगाड़ी से टकरा गई है। इस रेल दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं