Site icon Revoi.in

यूपी उपचुनाव : अखिलेश व राहुल गांधी साथ मिलकर लड़ेंगे, सपा 7 पर तो कांग्रेस 3 सीटों पर उतार सकती है प्रत्याशी

Social Share

लखनऊ, 18 जुलाई। बीते लोकसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता से उत्साहित समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी उपचुनाव में भी साथ मिलकर मैदान में उतरने की लगभग तैयारी कर ली है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने मिलकर सत्तारूढ़ भाजपा को फिर चुनौती देने का मन बना लिया है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो सपा सात तो कांग्रेस तीन सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतार सकती है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में मौजूदा विधायकों के सांसद बनने से विधानसभा की नौ सीटें रिक्त हुई है जबकि सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण उनकी सीट खाली हुई है। जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से पांच पर सपा का कब्‍जा था। तीन भाजपा के पास थी तो निषाद पार्टी और रालोद के पास एक-एक सीट थी।

सपा के पास करहल (मैनपुरी), मिल्‍कीपुर (अयोध्‍या), कुंदरकी (मुरादाबाद), कटहरी (अंबेडकरनगर) और सीसीमऊ (कानपुर) सीटें थी। गाजियाबाद, फूलपुर और अलीगढ़ की खैर सीट भाजपा के पास थी। मिर्जापुर की मझवां सीट निषाद पार्टी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर रालोद का कब्‍जा था।

लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने मिलकर यूपी में जीती थीं 43 सीटें

गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी की 80 में 43 सीटें जीतकर भाजपा को स्तब्ध कर दिया था, जो 33 सीटों पर सिमट गई थी। सपा ने कांग्रेस को 80 में से 17 सीटें दी थी, जिनमें से छह सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की थी। अन्य सीटों पर सपा ने अपने प्रत्‍याशी उतारे थे, जिनमें 37 पर पार्टी को सफलता मिली थी।