Site icon hindi.revoi.in

IIT बीएचयू दुष्कर्म मामला : आरोपितों के भाजपा से जुड़ाव पर अखिलेश और अजय राय ने साधा निशाना

Social Share

वाराणसी, 31 दिसम्बर। IIT बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपितों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से संबंध होने की बात प्रकाश में आते ही विपक्षी दल हमलावर हो उठे हैं। इस क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा  पर निशाना साधा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने लिखा, “ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है। सूचनार्थ : ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं, जिन पर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएं पार करने का आरोप है। प्रश्नार्थ : क्या नारी के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले भाजपाइयों को खुली छूट जारी रहेगी।”

उल्लेखनीय है कि गत एक नवम्बर की मध्यरात्रि बाद बीएचयू परिसर में तीन शोहदों ने IIT की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने उन तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान एवं सक्षम पटेल के रुप में हुई है। वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ आरोपितों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन आरोपित वाराणसी भाजपा की आईटी सेल से जुड़े हुए हैं। इनमें सक्षम तो क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल का निजी सहायक भी बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कुणाल पांडेय वाराणसी भाजपा में आईटी सेल का संयोजक, सक्षम पटेल आईटी सेल का सह संयोजक और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान भाजपा आईटी सेल का कार्य समिति सदस्य है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ तीनों आरोपितों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

अजय राय बोले – ‘गैंगरेप की घटना में मेरी कही बात सच साबित हुई’

इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि आईआईटी बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप की घटना में उनकी कही बात अंततः सच साबित हुई। इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर आरोपितों की तस्वीरें शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा है।

अजय राय ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘आरोपित अंतत: भाजपा नेता ही निकले। मेरी कही गई बात सच साबित हुई। इस प्रकरण में मेरे ऊपर झूठा मुकदमा करने वाली प्रदेश सरकार क्या अब मुझसे माफी मांगेगी?’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘घटना के बाद शासन-प्रशासन इसे दबाने का प्रयास कर रहा था। तभी मैंने आशंका जाहिर की थी कि घटना को छिपाने के पीछे भाजपा के लोग हैं। आंदोलन को दबाने के लिए छात्र-छात्राओं पर भी फर्जी मुकदमे दर्ज कर किए गए। पीड़िता और कांग्रेस के लोगों ने मीडिया से लेकर सड़क तक हमेशा आवाज उठाई।’

गौरतलब है कि आईआईटी बीएचयू में एक नवम्बर की रात बुलेट सवार तीन युवकों ने असलहे की नोक पर एक छात्रा के कपड़े उतरवाए। उन्होंने छात्रा को किस किया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर उसका वीडियो भी बनाया था। वाराणसी पुलिस इन आरोपितों की दो माह बाद गिरफ्तार कर सकी।

Exit mobile version