Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश ने फिर उठाया भाजपा की जीत पर सवाल – पोस्टल बैलेट के हिसाब से सपा गठबंधन ने जीतीं 304 सीटें

Social Share

लखनऊ, 15 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा गठबंधन के मुकाबले समाजवादी पार्टी गठबंधन की करारी पराजय के बावजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव सत्तारूढ़ भाजपा की जीत पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को भी एक ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा।

सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!‘ 

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ‘पोस्टल बैलेट में सपा गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद, जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!’

नतीजे आने के बाद ईवीएम को लेकर भी कर चुके हैं शिकायत

यूपी चुनाव नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर भी शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि ईवीएम बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, माननीय उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें और सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है।

उल्लेखनीय है कि यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी को 403 विधानसभा सीटों वाले इस बड़े राज्य में 111 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि सपा की सहयोगी पार्टियों – राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुभासपा को छह सीटें मिली हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो सपा को 32.1 फीसदी और आरएलडी को 2.85 प्रतिशत वोट हासिल हुआ है। वहीं भाजपा ने 41.3 फीसदी वोट के साथ कुल 255 सीटें जीतें जबकि भाजपा गठबंधन की दो पार्टियों – अपना दल (एस) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटें मिलीं।

Exit mobile version