Site icon hindi.revoi.in

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को दी जाएगी भू-समाधि

Social Share

प्रयागराज, 21 सितम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे किया जाएगा और उसके बाद मध्याह्न 12 बजे अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ के बगीचे में उन्हें भू-समाधि दी जाएगी।

ज्ञातव्य है कि महंत नरेंद्र गिरि ने सोमवार को बाघंबरी मठ के अपने आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनका शव फंदे पर लटका मिला था। आवास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि सहित अन्य पर परेशान करने का आरोप लगाया था।

अब तक दो गिरफ्तार, यूपी सरकार ने गठित की एसआईटी

महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरि के अलवा  संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में अब तक आनंद गिरि और आद्या तिवारी की गिरफ्तारी हो चुकी है। उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने मौत की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन कर दिया है।

सुसाइड नोट में बताई आत्महत्या करने की वजह

अपने सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने लिखा, ‘मैं नरेंद्र गिरि 13 सितम्बर, 2021 को आत्महत्या करने जा रहा था। लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया। आज जब हरिद्वार से सूचना मिली है कि एक दो दिन में आनंद गिरि कम्प्यूटर के माध्यम से किसी महिला और लड़की के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा। सोचा था सफाई दूं पर बदनामी का डर था. मैं जिस सम्मान से जी रहा हूं, तो बदनामी से मैं कैसे जिऊंगा. कहां तक सफाई देता रहूंगा। इससे दुखी होकर मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।’

उन्होंने लिखा, ‘मेरी मौत की जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की होगी। प्रयागराज के सभी पुलिस अधिकारियों से मैं अनुरोध करता हूं कि उन पर एक्शन लिया जाए। मेरी हत्या के जिम्मेदार उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकी मेरी आत्मा को शांति मिले।’

Exit mobile version