Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम टेस्ट : आकाश दीप ने अंग्रेज बल्लेबाजों को दबोचा, टीम इंडिया ने 336 रनों की ऐतिहासिक जीत से बराबर की सीरीज

Social Share

बर्मिंघम, 6 जुलाई। लीड्स के विपरीत बर्मिंघम में भारतीय गेंदबाज उम्मींदों पर सौ फीसदी खरे उतरे और बिहार के दमदार पेसर आकाश दीप (6-99) ने अपने साथी गेंदबाजों के साथ मिलकर 608 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा कर रहे अंग्रेज बल्लेबाजों को पांचवें व अंतिम दिन विलंबित चाय के पहले ही 271 रनों पर दबोच कर रख दिया। परिणामस्वरूप बतौर कप्तान शुभमन गिल के दूसरे ही टेस्ट में उनकी टीम इंडिया ने 336 रनों की ऐतिहासिक जीत से पांच टेस्ट मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

एजबेस्टन ग्राउंड पर भारत पहली बार जीता, रनों के लिहाज से विदेश में सबसे बड़ी जीत   

दरअसल, पहले टेस्ट में जीत की पोजीशन के बावजूद गेंदबाजों की विफलता के चलते नाटकीय अंदाज में पराजय झेलने वाले मेहमानों के लिए एजबेस्टन ग्राउंड की यह जीत कई मायनों में एतिहासिक रही। मसलन, 1967 से अब तक 58 वर्षों में इस मैदान पर खेले गए नौ मैचों में भारत की यह जहां पहली जीत थी वहीं भारतीय टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत थी। मैच के दौरान कुल 1692 रन बने, जो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में किसी टेस्ट का सर्वोच्च कुल योग साबित हुआ।

मैच में कुल बने 1692 रन, अकेले कप्तान गिल ने ठोके 430 रन

इस भारी भरकम कुल योग में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का अकेले का अंशदान 430 रनों का था, जिन्होंने पहली पारी में करिअर के पहले द्विशतक (269) के बाद दूसरी पारी में भी 161 रन ठोके। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गिल के साथ ऋषभ पंत व रवींद्र जडेजा के योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता। पंत ने दूसरी पारी में अहम और लय बदलने वाला अर्धशतक बनाया तो जडेजा ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए और गिल संग बड़ी भागीदारियां कीं।

इंग्लैंड की ओर से जैमी स्मिथ व हैरी ब्रुक ही मोर्चा संभालते दिखे

वहीं इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जैमी स्मिथ (नाबाद 184) व हैरी ब्रुक (168) ने बड़े सैकड़ों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रनों की भागीदारी की थी। हालांकि दूसरी पारी में जैमी स्मिथ (88 रन, 99 गेंद, 145 मिनट, चार छक्के, नौ चौके) को छोड़ अन्य मेजबान बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा प्रतिरोध नहीं दिखा सके।

पहली पारी में सिराज तो दूसरी में आकाश दीप ने बिखेरा जलवा

जहां तक भारतीय गेंदबाजों का सवाल है तो लार्ड्स व ओवल टेस्ट मैचों के मद्देनर भारतीय टीम प्रबंधन का सुपरफास्ट जसप्रीत बुमराह को विश्राम देने का फैसला मो. सिराज और आकाश दीप ने कहीं से भी गलत साबित नहीं होने दिया। पहली पारी में सिराज (6-70) व आकाश दीप (4-84) के सामने इंग्लैंड सिर्फ फॉलोऑन बचा सका था और उसे 180 रनों की बड़ी लीड खानी पड़ी थी। वहीं दूसरी पारी में 28 वर्षीय आकाश दीप ने जलवा बिखेरा।

इंग्लिश धरती पर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने

टेस्ट करिअर में पहली बार किसी पारी में पांच विकेट का आंकड़ा निकालने वाले इस पेसर ने मैच में कुल 10 विकेट लिए। आकाश दीप इसके साथ ही इंग्लिश धरती पर किसी टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। इसके पूर्व चेतन शर्मा ने 1986 में बर्मिंघम टेस्ट के दौरान ही 10/188 का आंकड़ा निकाला था।

स्कोर कार्ड

कुल मिलाकर देखें तो पांचवें व अंतिम दिन का खेल बारिश के कारण एक घंटा 40 विलंब से शुरू हुआ और ओवरों की संख्या 90 से घटाकर 80 करनी पड़ी। इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने 3-72 से आगे बढ़ी इंग्लिश पारी में जीत के लिए आवश्यक सात विकेट एक सत्र से अधिक समय रहते चटका दिए और एजबेस्टन में मिली शानदार जीत के साथ हेडिंग्ली के भूत को भगा दिया।

पिछली शाम अंतिम सत्र में दो विकेट झटकने वाले आकाश दीप को शुरुआती घंटे में सफलता के लिए सात गेंद लगी, जब उन्होंने ओली पोप (24 रन, 50 गेंद, 87 मिनट, तीन चौके) को बोल्ड मार दिया। इसी गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में खतरनाक हैरी ब्रुक (23 रन, 73 गेंद, 94 मिनट, तीन चौके)  को भी पगबाधा किया।

कप्तान स्टोक्स व जैमी स्मिथ ने छठे विकेट पर जोड़े 50 रन

हालांकि इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन, 31 गेंद, 94 मिनट, छह चौके) व स्मिथ ने स्थिति संभाली और छठे विकेट पर 50 रनों की साझेदारी कर दी। लेकिन ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (1-28) ने 41वें ओवर में बेन स्टोक्स को पगबाधा कर दिया (6-153) और अंपायरों ने यहीं लंच घोषित कर दिया।

जैमी स्मिथ लगातार दूसरे शतक से 12 रन दूर रह गए

प्रथम पारी के शतकवीर स्मिथ ने क्रिस वोक्स (सात रन) को एक छोर पर खड़ा कर खुद कमान संभाली और 46 रनों की भागीदारी से स्कोर 199 तक पहुंच गया। लेकिन तभी प्रसिद्ध कृष्णा (1-39) ने वोक्स को लौटा दिया जबकि लगातार दूसरे शतक से 12 रनों के फासले पर स्मिथ भी मायूस हो गए, जिन्हें सुंदर के हाथों कैच करा आकाश दीप ने टेस्ट करिअर में पहली बार पंजा हासिल कर लिया (8-226)।

लार्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

भारत की ऐतिहासिक जीत अब समय की बात थी। इस क्रम में रवींद्र जडेजा (दो रन) ने जोश टंग को निबटाया जबकि 69वें ओवर की पहली गेंद पर आकाशदीप ने ब्राइडन कार्स (38 रन, 48 गेंद, 69 मिनट, एक छक्का, पांच चौके) की हवा में टंगी गेंद को कवर में शुभमन के हाथों कैच करा भारतीय शिविर को खुशियाों से भर दिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट लंदन के ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाएगा।

Exit mobile version