Site icon Revoi.in

बिहार एमएलसी चुनाव : निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर AK-47 से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

Social Share

सीवान, 5 अप्रैल। बिहार विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे रईस खान के काफिले पर सोमवार की रात सीवान में AK-47 से अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं। इस हमले में तीन लोगों को गोलियां लगीं, जिनमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

24 सीटों पर दिन में हुआ था मतदान, 7 अप्रैल को होनी है वोटिंग

गौरतलब है कि राज्य में सोमवार को दिन में ही 24 सीटों पर विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ था और सात अप्रैल को मतगणना होनी है। लेकिन रात होते-होते अपराधियों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। हाल ही में दानापुर में एक जदयू नेता दीपक मेहता की भी घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हमले में 150 राउंड गोलियां झोकीं गईं

प्राप्त जानकारी के अनुसार रईस खान चुनाव की समीक्षा के बाद देर रात काफिले के साथ सीवान से अपने गांव ग्यासपुर लौट रहे थे। मध्यरात्रि के करीब महुअल गांव के पास हथियार से लैस अपराधियों ने रईस के काफिले पर AK47 से अंधाधुंध और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि करीब 150 राउंड गोलियां चलाई गईं।

काफिले के सबसे आगे चल रही गाड़ी में रईस खान खुद मौजूद थे। उन्होंने बताया कि रफ्तार तेज होने से उनकी गाड़ी तो निकल गई। लेकिन पीछे चल रहे वाहन में बैठे तीन लोगों को गोली लग गई। इनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

घटना के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे रईस खान ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान जिला प्रशासन से उन्हें सुरक्षा गार्ड तक नहीं मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन पर बीती रात गोलियां चली हैं, उससे साफ जाहिर है कि किसी ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।