अजमेर, 6 जुलाई। अजमेर पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर देने की दावा करने वाले खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की देर रात यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में की गई।
दरअसल, नूपुर शर्मा की हत्या पर ईनाम की घोषणा करने वाले आरोपित का वीडियो जब वायरल हो गया, तब पुलिस ने आरोपित सलमान पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई थीं और उसकी तलाश में उसके घर के साथ अलग-अलग जगहों पर दबिश देना शुरू कर दिया था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी तेज की तो उसकी खबर मिली और वह खादिम मोहल्ला स्थित अपने घर में पाया गया, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के समय अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, उपाधीक्षक संदीप सारस्वत, थाना प्रभारी दलबीर सिंह के साथ पुलिस की और भी टीमें वहां मौजूद थी। आरोपित की गिरफ्तारी कर फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट बनाने और उसे उपलोड कर वायरल कराने का भी आरोप है।
हिस्ट्री शीटर है सलमान चिश्ती
पुलिस ने बताया कि आरोपित सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है। उस पर 13 से ज्यादा मुकदमें चलाए गए थे, जिसमें से एक में ट्रायल अब भी जारी है। पुलिस का यह भी कहना है कि शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि उसने यह बयान नशे में दिया है। फिलहाल पुलिस उससे धमकी वाले वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।