Site icon hindi.revoi.in

अजित सिंह का कोरोना से निधन, गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे रालोद प्रमुख

Social Share

मुजफ्फरनगर, 6 मई। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। कोरोना संक्रमण से पीड़ित रालोद नेता का गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में इलाज चल रहा था। गत मंगलवार रात से उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने 86 वर्षीय रालोद मुखिया के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह गत 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव घोषित किए गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। उनके निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर व्याप्त है।

बागपत से सात बार सांसद और कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘चौधरी साहब नहीं रहे।’

पूर्व सांसद जयंत ने बताया, ‘अंतिम समय तक भी चौधरी साहब संघर्ष करते रहे। जीवन पथ पर चलते हुए चौधरी साहब को बहुत लोगों का साथ मिला। ये रिश्ते चौधरी साहब के लिए हमेशा प्रिय थे। चौधरी साहब ने आप सबको अपना परिवार माना और आप ही के लिए हमेशा चिंता की।’

जयंत चौधरी ने कहा, ‘इस दुख और महामारी के काल में हमारी आप से प्रार्थना है कि अपना पूरा ध्यान रखें। संभव हो तो अपने घर पर रहें और सावधानी जरूर बरतें। यही चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

अजित सिंह किसानों के प्रति समर्पित नेता थे : पीएम मोदी

रालेद नेता के निधन पर अपनी शोकांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें किसानों के प्रति समर्पित नेता बताया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!’

राजनाथ बोले – जमीन से जुड़े नेता थे अजित सिंह

केंद्रीय रक्षामंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘चौधरी अजित सिंह के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में वे हमेशा जनता और जमीन से जुड़े रहे। साथ ही किसानों, मजदूरों एवं अन्य निर्बल वर्गों के हितों के लिए संघर्ष भी करते रहे। उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।ॐ शान्ति!’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए अपनी शोक संवेदना में कहा, ‘राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है। उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं।‘

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों के बड़े नेता माने जाने वाले अजित सिंह के राजनीतिक करिअर पर एक नजर दौड़ाएं तो 2001 से 2003 तक वह अटल बिहारी सरकार में कृषि मंत्री और 2011 में यूपीए सरकार के तहत नागरिक उड्डयन मंत्री रहे। वर्ष 2019 में वह मुजफ्फरनगर से लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें पराजय झेलनी पड़ी थी।

आईआईटी खड़गपुर से बीटेक पासआउट अजित पेशे से कम्प्यूटर साइंटिस्ट थे

आईआईटी खड़गपुर से बीटेक पासआउट रालोद मुखिया अजित सिंह ने अमेरिका के इलिनाइस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन के बाद लगभग 17 वर्षों तक अमेरिकी कॉरपोरेट जगत में काम किया। वह पेशे से कम्प्यूटर साइंटिस्ट थे और 1960 के दशक में आईबीएम के साथ काम करने वाले पहले भारतीयों में एक थे।

Exit mobile version