Site icon hindi.revoi.in

अजित पवार की चाचा शरद पवार से अपील – ‘आप 83 वर्ष के हो गए हैं, अब आपको संन्यास ले लेना चाहिए’

Social Share

मुंबई, 5 जुलाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख नेता अजित पवार ने बुधवार को यहां शक्ति प्रदर्शन के लिए बुलाई गई बैठक में अपने चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को निशाने पर लिया। अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

शरद पवार हमारे नेता और गुरु.. वरिष्ठों को कहीं न कहीं रुकना चाहिए

अजित पवार ने बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में आहूत बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शरद पवार जी को अब संन्यास लेना चाहिए। अजित ने कहा,  ‘आप 83 वर्ष के हो गए हैं, आप आशीर्वाद दीजिए। वरिष्ठों को कहीं न कहीं रुकना चाहिए।’ जूनियर पवार ने यह भी कहा, ‘शरद पवार हमारे नेता और गुरु हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।’

एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के लिए काम करने की इच्छा जताई

एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त करने वाले अजित पवार ने अपनी राजनीतिक यात्रा का जिक्र भी किया और कहा, ‘1999 में पवार साहब ने कहा था कि सोनिया गांधी विदेशी हैं। वह हमारी पीएम नहीं हो सकतीं। हमने पवार साहब की बात सुनी। भुजबल साहब ने शिवाजी पार्क में रैली की और हमने महाराष्ट्र में जाकर प्रचार किया और हमने 75 सीटें जीतीं। सभी को महत्वपूर्ण विभाग मिले। लेकिन मुझे कृष्णा खोरे महामंडल मिला, जो छह जिलों तक सीमित था। लेकिन मैंने लगातार काम किया। शासन-प्रशासन पर मेरी पकड़ बनाई।’

शिव सेना की विचारधारा स्वीकार कर सकते हैं तो भाजपा से क्या दिक्कत

‘बैठक में मौजूदा एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘जब हम शिव सेना की विचारधारा स्वीकार कर सकते हैं, तो भाजपा की विचारधारा से क्या दिक्कत है। जब महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला भाजपा के साथ आ सकते हैं, तो एनसीपी के साथ आने में क्या दिक्कत है।’

बैठक में 30 विधायक व 4 एमएलसी रहे मौजूद

अजित पवार की बैठक में छगन भुजबल, हसन मुश्रिफ, नरहरि झिरवाल, दिलीप मोहिते, अनिल पाटिल, मानिक राव, दिलीप वाल्से पाटिल, अदिती तटकरे, धनंजय मुंडे, धर्मराव अत्राम, अन्ना बंसोड, नीलेश लंके, इंद्रनील नाइक, सुनील शेलके, दत्तात्रय भरणे, संजय बंसोड़,  संग्राम जगताप, दिलीप बनकर, सुनील टिंगरे, सुनील शेलके, बालासाहेब अजाबे, दीपक चह्वाण,  यशवंत माने, नितिन पवार, शेखर निकम, संजय शिंदे, राजू कोरमारे, बबनराव शिंदे सहित 30 विधायक और चार एमएलसी पहुंचे।

Exit mobile version