Site icon hindi.revoi.in

अजित पवार ने अमित शाह से किया आग्रह – ‘महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा जल्द करें, लटकाकर मत रखें’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 24 जुलाई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के निमित्त सीटों का बंटवारा यथाशीघ्र करने की उनसे गुजारिश की।

विधानसभा चुनाव में NCP के लिए 80 से 90 सीटों की मांग

‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमित शाह के साथ बैठक में अजित पवार ने सीट बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने और लोकसभा चुनावों की तरह आखिरी समय तक लटका कर नहीं रखने की सलाह दी है। इस मुलाकात के दौरान पवार ने शाह से NCP के लिए 80 से 90 सीटें देने की मांग की है।

2019 में जीती गईं 54 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के लिए अड़े

सूत्रों का यह भी कहना है कि पवार उन 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने के लिए अड़े हुए हैं, जहां 2019 में एनसीपी की जीत हुई थी। इन सीटों के अलावा जूनियर पवार  पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र की उन 20 सीटों पर भी प्रत्याशी उतारना चाह रहे हैं, जहां कांग्रेस जीती थी।

रिपोर्ट के अनुसार अजित पवार मुंबई के शहरी इलाकों में भी चार से पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाह रहे हैं। ये वैसी सीटें हैं, जो अल्पसंख्यक बहुल हैं और कांग्रेस का वहां वर्चस्व रहा है। सूत्रों का कहना है कि अजित पवार इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि चुनाव के वक्त तीन निर्दलीय और तीन कांग्रेसी विधायक भी उनके साथ होंगे, इसलिए उनके निर्वाचन क्षेत्र भी सीटों पर भी वह दावा कर रहे हैं।

288 सीटों में बंटवारे को लेकर महायुति में घमासान के आसार

गौरतलब है कि आगामी कुछ महीनों में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्य में महायुति की सरकार है। इसके तहत भाजपा, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी गठबंधन में है। शिंदे सेना भी 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। इसलिए 288 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए महायुति में सीट बंटवारे पर तालमेल बैठा पाना आसान काम नहीं होगा क्योंकि भाजपा ने भी 160 से 170 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का लक्ष्य रखा है।

Exit mobile version