Site icon hindi.revoi.in

NCP के स्थापना दिवस पर बोले अजित पवार – ‘मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद लेंगे, उससे कम पर समझौता नहीं’

Social Share

मुंबई, 11 जून। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दोहराया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में वह कैबिनेट मंत्री का पद लेंगे और उसके कम पर समझौता नहीं किया जाएगा। पवार ने यहां पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में यह बात कही।

पार्टी को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए चाचा शरद पवार को दिया धन्यवाद

अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को 1999 में पार्टी की स्थापना के बाद से पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। अजित का बयान ऐसे समय आया है, जब हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में NCP को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने राकांपा के इस रुख को दोहराया कि वह नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से कम पर समझौता नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘हम अब भी राजग का हिस्सा हैं।’

जूनियर पवार ने कहा, ‘मैं पिछले 24 वर्षों से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए शरद पवार जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, साथ ही उन सभी को भी जो पार्टी की स्थापना के बाद से इसके साथ बने हुए हैं।’ शरद पवार राकांपा के संस्थापक हैं। गौरतलब है कि जुलाई, 2023 में अजित पवार और कुछ अन्य नेता पार्टी से बगावत के बाद महाराष्ट्र की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे।

सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने के साथ राज्य मंत्री बनाने की मांग

इस बीच एनसीपी की पुणे इकाई ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की कि पार्टी अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाए और उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाए। राकांपा पदाधिकारियों ने यहां बताया कि राकांपा की पुणे इकाई के प्रमुख दीपक मानकर द्वारा इन मांगों को लेकर लिखा गया एक पत्र अजित पवार को भेजा गया है।

मानकर द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए और पार्टी और पदाधिकारियों को मजबूती देने के लिए उन्हें (केंद्र सरकार में) एक राज्य मंत्री बनाया जाना चाहिए।’ सुनेत्रा पवार हाल के आम चुनाव में बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले से हार गई थीं। सुले 17वीं लोकसभा में भी इस सीट से सांसद थीं।

वहीं राकांपा ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री का प्रस्ताव स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा था कि उसके राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए।

Exit mobile version