Site icon hindi.revoi.in

अजित पवार की जवाबी काररवाई – सुनील तटकरे बने एनसीपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, जयंत पाटिल को पद से हटाया गया

Social Share

मुंबई, 3 जुलाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत के बाद पार्टी की वही हालत होती दिख रही है, जो पिछले वर्ष एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद शिवसेना की हुई थी। यानी अब शरद पवार की एनसीपी और अजित पवार की अगुआई वाले विद्रोही गुट की ओर से काररवाई और जवाबी काररवाई का दौर शुरू हो गया है।

इसका पहला उदाहरण सोमवार को अपराहन दिखा, जब एनसीपी चीफ शरद पवार ने बड़ी काररवाई करते हुए लोकसभा सांसद सुनील तटकरे और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी। तटकरे और पटेल, दोनों ने ही अजित पवार का बगावत में साथ दिया था।

जयंत पाटिल को एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पद से हटाया गया

सीनियर पवार की इस काररवाई का जवाब देते हुए अजित पवार गुट की तरफ से जयंत पाटिल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया और सुनील तटकरे को NCP का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी गई। वरिष्ठ राकांपा नेता और सांसद प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि सुनील तटकरे को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने का अधिकार होगा।

अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता, अनिल पाटिल सचेतक बने रहेंगे

अजित पवार और पार्टी के आठ अन्य नेताओं के भाजपा-शिवसेना सरकार में बतौर मंत्री शामिल होने के एक दिन बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘अजित पवार को राकांपा विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है, जबकि अनिल पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के सचेतक बने रहेंगे।’ वहीं, अमोल मिटकरी की एनसीपी प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति की गई है।

अजित बोले – शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ‘हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह फैसला लिया है।’ यह पूछे जाने पर कि अब एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, अजित पवार ने कहा, ‘क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं?’

मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करूंगासुनील तटकरे

एनसीपी-अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने कहा, ‘मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करूंगा। मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है। मैंने सभी विधायकों और जिला परिषद नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है।’

Exit mobile version