Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

मुंबई, 8 अप्रैल। रवींद्र जडेजा (3-20) की अगुआई में गेंदबाजों की हनक के बाद अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी (61 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के काम आई, जिसने मुंबई इंडियंस को उसके घर में सात विकेट से शिकस्त देते हुए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार की रात पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस की टीम ने आठ विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 18.1 ओवरों में तीन विकेट पर ही 159 रन बना लिए।

लगातार दूसरी जीत के साथ सीएसके चौथे स्थान पर

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत के साथ ही अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। पहले मैच में चैंपियन गुजरात टाइटंस से पिटने के बाद सीएसके ने घर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था। वहीं मुंबई को अपने पहले मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों बेंगलुरु में मात खानी पड़ी थी। 10 प्रतिभागी टीमों के बीच मुंबई इंडियंस उन तीन टीमों में शामिल है, जिनका अब तक खाता नहीं खुल सका है। अन्य दो टीमें दिल्ली कैपिटल्स (तीन मैच) व सनराइजर्स हैदराबाद (दो मैच) हैं।

स्कोर कार्ड

मुंबई की पारी में एक भी बड़ा स्कोर नहीं देखने को मिला। ईशान किशन (32 रन, 21 गेंद, पांच चौके) व टिम डेविड (31 रन, 22 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ही 30 के ऊपर जा सके और इनमें ईशान व कप्तान रोहित शर्मा (21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बीच पहले विकेट के लिए 38 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी हुई। टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर तिलक वर्मा (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) रहे। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा के अलावा मिचेल सैंटनर व तुषार देशपांडे ने आपस में चार विकेट बांटे।

रहाणे व ऋतुराज के बीच 82 रनों की तेज भागीदारी

जवाबी काररवाई में डेवोन कॉनवे (0) का विकेट पहले ही ओवर में गंवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 40 रन 36 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व चेन्नई के लिए पदार्पण कर रहे रहाणे ने सिर्फ 44 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ भागीदारी से टीम को धाकड़ शुरुआत दे दी। रहाणे आठवें ओवर में लौटे तो गायकवाड़ ने शिवम दुबे (28 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व अंबाती रायुडू (नाबाद 20 रन, 16 गेंद, तीन चौके) के साथ मिलकर चेन्नई को मंजिल तक पहुंचाया।

रविवार के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version