Site icon hindi.revoi.in

अजय राय ने साधा निशाना – ‘हमारी लीडर सोनिया गांधी को अपशब्द कहे जाते हैं, तब महिला आयोग कहां रहता है’

Social Share

गाजीपुर, 22 दिसम्बर। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर दिए गए बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से भेजी गई नोटिस का जवाब देंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों स्मृति ईरानी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से अजय राय को नोटिस भेजी गई है। इसी प्रकरण में भाजपा ने अजय राय पर एफआईआर भी दर्ज कराई है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में यहां मीडिया से मुखातिब अजय राय ने पार्टी के एजेंडा को लेकर बातचीत की। स्मृति ईरानी पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह महिला आयोग की नोटिस का जवाब देंगे। वह इस मामले में खुद के ऊपर हुए मुकदमे के खिलाफ भी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी पार्टी लीडर सोनिया गांधी को अपशब्द बोले गए, तब महिला आयोग की नोटिस क्यों नही आई?

कहा – बहादुर धरती गाजीपुर के रहने वाले हैं

अजय राय ने मुख्तार अंसारी की सजा पर बोलते हुए कहा कि उनकी गवाही के आधार पर ही मुख्तार अंसारी को सजा कोर्ट ने सुनाई है। उन्होंने मामले में गवाही और पैरवी कर अपना फर्ज पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जवाब दे कि कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपितों को सजा क्यों नही हुई। कृष्णानंद राय हत्याकांड में गवाह क्यों टूट गए?

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सपा, बसपा सरकार में उन पर एनएसए, गैंगस्टर लगा, लेकिन वह नहीं टूटे। उन्होंने सपा, बसपा सरकार का सामना किया। उन्होंने दावा किया कि वह बहादुर धरती गाजीपुर के रहने वाले हैं। उन्हें चाहे सरकार से लड़ना पड़े, मुख्तार से या मोदी से, वह पीछे नही हटेंगे।

Exit mobile version