Site icon hindi.revoi.in

यूपी कांग्रेस में बदलाव : पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले वाराणसी के अजय राय प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

Social Share

लखनऊ, 17 अगस्त। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है और वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले स्थानीय कद्दावर नेता अजय राय को यूपी इकाई का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।

प्रियंका गांधी के भरोसेमंद माने जाते हैं अजय राय

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने अजय राय की नियुक्ति का पत्र जारी किया है। अब तक यूपी की कमान बृजलाल खाबरी के हाथों में थी। अजय राय इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रांतीय प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे। वह पूर्वांचल में मजबूत पैठ रखने वाले नेता और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भरोसेमंद माने जाते हैं।

वाराणसी की पिंडरा सीट से विधायक रह चुके अजय राय 2012 में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। उसके बाद 2014 और 2019 में वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था। इसी दौरान 2017 और 2022 में अजय राय को वाराणसी की पिंडरा से भी टिकट दिया गया था।

भाजपा से राजनीतिक जीवन की शुरुआत, सपा में भी रहे

अजय राय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा से ही की थी। 1996 से लेकर 2009 तक अजय राय भाजपा से जुड़े रहे। 1996 में वाराणसी के कोलअसला (अब पिंडरा) से अजय राय विधायक बने। 2009 में भाजपा नेताओं से मतभेद होने के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद अजय राय ने सपा का दामन थाम लिया। सपा की तरफ से 2009 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन हार गए। सपा में भी अजय राय ज्यादा दिनों तक नहीं रहे।

इसके बाद अजय राय कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय को नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा। इस चुनाव में केजरीवाल के उतरने से अजय राय तीसरे स्थान पर चले गए थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में अजय राय पिंडरा से मैदान में उतरे, लेकिन हार गए। 2019 में फिर से कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ टिकट दिया। इस चुनाव में भी वह हार गए थे।

रणदीप सुरजेवाला को एमपी प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी

इस बीच कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल को कार्यमुक्त करते हुए महासचिव रणदीप सुरजेवाला को मप्र प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये नियुक्तियां की हैं। मध्य प्रदेश में इस साल नवम्बर-दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में वहां अग्रवाल को कार्यमुक्त कर सुरजेवाला को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सुरजेवाला फिलहाल कर्नाटक के प्रभारी हैं, जहां कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी। हाल ही में सुरजेवाला को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया था।

मुकुल वासनिक गुजरात प्रभारी बनाए गए

कांग्रेस ने इसी क्रम में अपने वरिष्ठ नेता व पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया है। पिछले वर्ष के आखिर में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version