Site icon hindi.revoi.in

लखीमपुर हिंसा पर बोले अजय मिश्र – मेरा बेटा वहां होता तो उसकी भी हत्या कर दी जाती

Social Share

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 4 अक्टूबर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र अजय कुमार मिश्र टेनी ने लखीमपुर खीरी हिंसा के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां भाजपा के कार्यकर्ताओं को पीट-पीट कर मार डाला गया और  घटनास्थल पर उनका बेटा मौजूद नहीं था। यदि वह वहां होता तो उसकी भी हत्या कर दी जाती। घटना के वीडियो साक्ष्य हैं और जांच के बाद सच सामने आएगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट-पीट कर मार डाला गया

अजय मिश्र ने सोमवार को कहा, ‘लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन में शामिल कुछ उपद्रवियों तत्वों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं और एक चालक को पीट-पीट कर मार डाला। घटनास्थल के पास न तो मेरा बेटा और न ही मैं मौजूद था, इसके वीडियो साक्ष्य हैं।’

आशीष सहित अन्य पर दर्ज है हत्या का मुकदमा

गौरतलब है कि किसानों की ओर से आरोप लगाया गया है कि अजय मिश्र के छोटे बेटे आशीष मिश्र ‘मोनू’ ने अपना वाहन कुछ किसानों पर चढ़ा दिया था। किसानों की ही मांग पर आशीष सहित अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना तिकोनिया इलाके में तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई थी। बनबीरपुर अजय मिश्र का पैतृक गांव है, जहां रविवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जाना था और उसी दौरे का विरोध किसान कर रहे थे।

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कार पर पथराव किया गया, जिससे वाहन पलट गया। दो लोगों की इसमें दबकर मौत हो गई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगवानी करने जा रहे थे, जो लखीमपुर खीरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा, ‘प्रदर्शन कर रहे किसानों में शामिल कुछ तत्वों ने काले झंडे दिखाए और कार पर पथराव किया, जो पलट गई। दो किसान कार के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई।’

घटना में राजनीति हो रही, टिकैट अराजकता फैला रहे

भाजपा नेता ने कहा, ‘वहां पर हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा गया। उसका वीडियो भी है। कार्यक्रम स्थल पर कोई न किसान था और न कोई कार्यकर्ता थे। इस मामले में राजनीति हो रही है।’ किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर उन्होंने कहा कि वह अब अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। मामले की जांच में सच सामने आएगा।

Exit mobile version