Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 : अजय देवगन और साउथ स्टार सूर्या ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

Social Share

नई दिल्ली, 22 जुलाई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या ने शुक्रवार को यहां घोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवॉर्ड पर संयुक्त रूप से अपना नाम लिखाया है। अजय देवगन को यह अवॉर्ड फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ और सूर्या को उनकी तमिल फिल्म Soorarai Pottru के लिए मिला।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 की सूची में कई श्रेष्ठ फिल्मों को शामिल किया गया था। इनमें सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru बड़ी विजेता साबित हुई। वहीं संजय दत्त की फिल्म तुसलीदास जूनियर ने भी बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड जीता।

इस वर्ष लगभग 300 फीचर फिल्में और 150 नॉन फीचर में भेजी गई थीं। इनमें 30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्में शामिल थीं। फिल्ममेकर विपुल शाह इस वर्ष 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी को लीड कर रहे हैं। दो वर्ष इस अवॉर्ड फंक्शन को दिल्ली में आयोजित किया गया। पिछले वर्ष कोरोना के चलते ऑनलाइन विजेताओं के नामों का एलान कर दिया गया था, लेकिन सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था।

नेशनल अवॉर्ड जीतकर बेहद खुश हूं, सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं – देवगन

इस बीच नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद अजय देवगन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं तानाजी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतकर बेहद खुश हूं। मेरे साथ सूर्या ने अपनी फिल्म Soorarai Pottru के लिए अवॉर्ड जीता। मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शक और मेरे फैंस। मैं अपने माता-पिता का आभारी हूं और भगवान का शुक्रिया करता हूं। मेरी तरफ से सभी विजेताओं को शुभकामनाएं।’

नेशनल फिल्म अवार्ड्स के अन्य विजेता इस प्रकार रहे –

Exit mobile version