Site icon Revoi.in

ऐश्वर्य तोमर ने एशियाई निशानेबाजी में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वर्ण जीता

Social Share

नई दिल्ली, 1 नवंबर। भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने कोरिया के चांगवोन में चल रही एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण और टीम वर्ग में रजत पदक जीता। बाईस वर्ष के तोमर ने 463 . 5 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता।

चीन के तियान जियामिंग को रजत और डु लिंशू को कांस्य पदक मिला । तोमर क्वालीफिकेशन में 591 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे थे। तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण ने टीम वर्ग में 1764 अंक लेकर रजत पदक जीता। चीन की टीम उनसे तीन अंक आगे रही । इस वर्ग में भारत कुसाले और श्योराण के जरिये पहले ही अधिकतम दो ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुका है।