Site icon hindi.revoi.in

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिल्वर रंग का हुडी वाला गाउन पहनकर कान फिल्मोत्सव में बिखेरी चमक

Social Share

नई दिल्ली, 19 मई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल कान फिल्मोत्सव में सिल्वर रंग का हुड वाला गाउन पहनकर रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। ऐश्वर्या (49) हॉलीवुड अभिनेता हैरिसन फोर्ड की ‘इंडियाना जोन्स’ सीरीज की पांचवीं फिल्म ‘द डायल ऑफ डेस्टिनी’ के प्रीमियर में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को कान के रेड कॉर्पेट पर ‘सोफी कूचयर’ का डिजाइन किया खूबसूरत चमकीला गाउन पहनकर उतरीं। ​

उनकी इस पोशाक में हल्के एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया गया था और इसका एक हिस्सा काले रंग का था। ऐश्वर्या हुडी को संभालते हुए रेड कॉर्पेट पर चलती नजर आईं। बाद में उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाईं। सोफी के लेबल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, ऐश्वर्या का यह परिधान ‘कान कैप्सूल कलेक्शन’ का हिस्सा है। ऐश्वर्या पिछले कई साल से कान में हिस्सा ले रही हैं। वह इस बार इस फिल्मोत्सव में हिस्सा लेने के लिए अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पहुंची थीं।

ऐश्वर्या राय ने कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार 2002 में कदम रखे थे। तब वह संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म ‘देवदास’ के लिए वहां गई थीं। उस वक्त ऐश्वर्या ने येलो कलर की साड़ी पहनी थी। देसी अंदाज में ऐश्वर्या सभी के दिलों में उतर गई थीं। इसके बाद से लगभग हर साल ऐश्वर्या कान में जलवे बिखरेती आ रही हैं। पिछले कुछ साल से ऐश्वर्या कान के रेड कार्पेट पर बेटी आराध्या के साथ उतर रही हैं। इस बार भी उनके साथ आराध्या कान के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। ऐश्वर्या राय को भारत की Cannes Queeen कहा जाता है।

Exit mobile version