Site icon Revoi.in

रेलवे बोर्ड की तैयारी : पूर्वांचल के 6 रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, PM मोदी 6 अगस्त को रखेंगे आधारशिला

Social Share

पीडीडीयू नगर (चंदौली), 30 जुलाई। रेलवे बोर्ड ने निकट भविष्य में पं. दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) रेल मंडल के छह स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अत्याधुनिक तरीके से विकसित करने की योजना बनाई है। इसके तहत इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए रेल प्रशासन लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा। पहले चरण में मंडल के छह स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी छह अगस्त को इन स्टेशनों पर निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।

अमृत भारत योजना के तहत पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयू रेलमंडल सहित अन्य मंडलों के कुल 75 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। इसमें पीडीडीयू रेलमंडल के कुल 15 स्टेशनों का चयन किया गया है। पहले चरण में चंदौली मझवार सहित कुल छह स्टेशनों को चयिनत किया गया है। इन स्टेशनों पर रेल की यात्रा करने वाले यात्रियों को एअरपोर्ट तरह सुविधाएं मिलेंगी।

रेल प्रशासन गति शक्ति योजना के तहत काफी तेजी के साथ विकास कर रहा है। देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीडीडीयू जंक्शन व गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। इसी क्रम में मंडल के चंदौली मझवार, दुर्गावती, भभुआ, कुदरा, सासाराम व औरंगाबाद स्टेशनों को एअरपोर्ट के तर्ज पर विकसित करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई। प्रति स्टेशन लगभग दस से 15 करोड़ रुपया खर्च किए जाएंगे।

चयनित स्टेशनों पर ऐसी हो जाएंगी यात्री सुविधाएं

अमृत भारत योजना के तहत पीडीडीयू रेल मंडल के चयनित स्टेशनों पर मॉल, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी, फुट ओवरब्रिज, अत्याधुनिक पार्किग की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए चहारदीवारी सहित अन्य व्यवस्था रहेगी। ताकि स्टेशन पर अराजकतत्व न पहुंच पाये। इसके अलावा समुचित सफाई, पेयजल व खानपान की व्यवस्था शामिल रहेगी।

अमृत भारत योजना के तहत ईसीआर के 75 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा

पीडीडीयू रेल मंडल के सह जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत ईसीआर के 75 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है। प्रथम चरण में पीडीडीयू रेल मंडल के छह स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए धन भी स्वीकृत हो चुका है। छह अगस्त को प्रधानमंत्री उक्त स्टेशनों के निर्माण कार्य की वर्चुअल आधारशिला रखेंगे। इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।