Site icon hindi.revoi.in

उत्तरी भारत में घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते हवाई यातायात प्रभावित, एयरलाइन कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी

Social Share

नई दिल्ली, 17 जनवरी। उत्तरी भारत में घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने जानकारी दी कि लखनऊ में कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के समय में बदलाव की संभावना है। वहीं, आकासा एयर ने नेटवर्क की कुछ फ्लाइट्स के समय में बदलाव करने की जानकारी दी।

इंडिगो एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “लखनऊ में कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ सकता है। हम मौसम पर नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित व आसानी से आपके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की अपडेट वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से नियमित रूप से चैक करते रहें।

एयरलाइन ने कहा, “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारी वेबसाइट या ऐप के जरिए अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी टीमें हर कदम पर आपकी मदद और सपोर्ट करने के लिए यहां मौजूद हैं। हमें उम्मीद है कि मौसम जल्द ही साफ होगा और हम अपने नियमित शेड्यूल पर वापस लौटेंगे।”

अकासा एयर ने जानकारी दी कि उत्तरी भारत में कोहरे के कारण, हमारे नेटवर्क की कुछ फ्लाइट्स का समय बदल दिया गया है। एयरलाइन ने कहा, “हमें आपके ट्रैवल प्लान में होने वाली असुविधा के लिए बहुत खेद है और इस समय आपकी समझ के लिए हम आपकी सराहना करते हैं। आपका आराम और देखभाल हमारी प्राथमिकता है।”

कंपनी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मौसम की स्थिति हमारे कंट्रोल से बाहर है, लेकिन हमारी ग्राउंड पर मौजूद और अकासा केयर सेंटर की टीमें आपकी यात्रा में किसी भी बदलाव के दौरान आपकी मदद करने और सपोर्ट देने के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। ताजा अपडेट के लिए, कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करें।”

इधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) अभी भी लागू हैं। हालांकि, सभी उड़ान संचालन सामान्य रूप से जारी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “लो विजिबिलिटी प्रोसीजर अभी भी जारी हैं। सभी फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं। यात्रियों को ताजा फ्लाइट अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।”

Exit mobile version