Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज

Social Share

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 दर्ज किया गया है और इसी के साथ हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज यह जानकारी दी है। विभाग ने कहा, “हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के आसार है, लेकिन यह दक्षिणपूर्व/पूर्व दिशा से हवाएं चलने की वजह से 26 और 27 दिसंबर को इसका स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना रहेगा।”

हवा की गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी सफर के अनुसार इस दौरान पीएम 2.5 और पीएम 10 की सांद्रता क्रमश: 242 ‘गंभीर’ और 387 ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा। इस बीच, नोएडा और गुरुग्राम जैसे दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ और ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक फरीदाबाद में 412, गुरुग्राम में 358, गाजियाबाद में 360 और नोएडा सेक्टर 1 में 413 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस बीच, शनिवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन मौसम साफ और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 94 फीसदी रही।

Exit mobile version